9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूतन आशाओं के संग नववर्ष 2026 का आगाज, जश्न में डूबे रहे लोग

गुरुवार का दिन नववर्ष-2026 का पहला दिन रहा. नूतन आशाओं एवं आकांक्षाओं के साथ जिलेवासियों ने नये साल की पहली सुबह खिली धूप के साथ दीदार किया.

सीतामढ़ी. गुरुवार का दिन नववर्ष-2026 का पहला दिन रहा. नूतन आशाओं एवं आकांक्षाओं के साथ जिलेवासियों ने नये साल की पहली सुबह खिली धूप के साथ दीदार किया. ठंड के बावजूद सुबह-सुबह स्नान-ध्यान के बाद नये-नये परिधानों में लोग मंदिरों की ओर रुख किये. तमाम शिवालयों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लग गया. अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों समेत गांव के ब्रह्म व महारानी स्थान में जाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की तथा नये साल में अपने व अपने परिवार के लिये मंगल कामनायें की. ज्यादातार लोगों ने नये साल की शुरुआत पूजा-इबादत के साथ की. घर-घर में मनचाहे पकवान बनाये गये. इसके बाद सैर-सपाटा और पिकनिक मनाने का दौर शुरू हुआ, जिसका दौर देर रात तक चलता रहा. सुबह से देर रात तक हर कोई नये साल के जश्न में डूबे रहे. शहर के मुख्य मार्गों पर उतनी भीड़ नहीं दिखी, लेकिन पार्क व पिकनिक स्पॉटों के समीप सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. — सीता कुंज नगर उद्यान व पुनौरा धाम में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़, दिन भर रही जाम की स्थिति आधुनिक तरीके से तैयार किये गये शहर स्थित सीता कुंज नगर उद्यान के नये स्वरूप में आने के बाद यह पहला न्यू ईयर था, इसलिए सीता कुंज नगर उद्यान में इतनी भीड़ उमड़ी कि इससे पूर्व कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी गयी थी. पार्क के बाहर भवदेवपुर व अस्पताल रोड में शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम में इससे भी आश्चर्यजनक तरीके से भीड़ उमड़ी. वहां हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मुख्य द्वार के बाहर सीतामढ़ी-शिवहर पथ में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, पुलिस प्रशासन के लोग भीड़ से कुशलता पूर्वक निबटते रहे. शहर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर व वहां स्थित उर्विजा कुंड, हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बगही धाम, पंथपाकड़ धाम आदि शिवालयों एवं दर्शनीय स्थलों पर पूजा-अर्चना, दर्शन एवं सैर-सपाटे को भारी भीड़ उमड़ी. पार्कों एवं मंदिरों समेत आसपास के एरिया में मेले सजे, जहां महिलाओं एवं बच्चों ने झूले, स्वाद व खरीददारी का जमकर लुत्फ उठाये. कुल मिलाकर सुबह से देर रात तक लोग उत्साह और उमंग के साथ नये साल के जश्न में डूबे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel