— मनियारी में कृषि विभाग के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन
सुप्पी
. प्रखंड के मनियारी पंचायत के उपमुखिया आनंद कुमार झा के आवास पर कृषि विभाग के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी विवेकानंद झा ने की. किसान सलाहकार संजीव रंजन ने बताया कि किसान गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि की नयी तकनीक से रु-ब-रु कराना है. जिससे किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें. समन्वयक रविश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के सभी पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से एक मंच पर कृषि की नई तकनीक से किसानों को जोड़ने का एक प्रयास है. जिससे किसान कृषि क्षेत्र के सभी आयामों से लाभ प्राप्त कर सकें. साथ-साथ पपीता, केला, हल्दी, ओल आदि उद्यानिक फसलों की खेती करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक श्रृति मोसेस एवं कमलेंदु कुमार ने किसानों को फसल मे लगने वाले रोगों और उसके बचाव के बारे में बताया. इस मौके पर मुखिया किस्मत देवी, वार्ड सदस्य रविराज गुप्ता, आनंद झा समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

