बोखड़ा. थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी शमीम शाह पर बीते 15 मई को गोली मार देने के आरोपी मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव निवासी मो दानिस उर्फ शादाब को स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बुधवार को थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया कि थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी शमीम शाह पर बीते 15 मई को कुछ विवाद के कारण मो दानिस उर्फ शादाब के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गयी. जिसमें शमीम बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसकी मौत इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में सोमवार को हो गयी. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पुअनि प्रदीप पासवान, अनुपमा कुमारी, कुमार गौरव सिन्हा व सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है