सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत में मंगलवार को परिहार विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग योजनाओं के तहत तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बताया गया कि परसा गांव से ओरलहिया गांव तक 1.1 किमी सड़क 98.473 लाख, दोस्तिया गांव से इंदरवा गांव तक 2.800 किमी सड़क 353.998 लाख व अररिया गांव से विशनपुर आधार गांव तक 2.1 किमी सड़क का निर्माण 213.690 लाख की राशि से होगा. विधायक ने कहा कि वे जात-पात व धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दों पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य व देश का विकास तेजी से हो रहा है. गरीब, महिला, विधवा एवं दिव्यांगों की पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर है और इसके समाधान के लिए वे लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं. मौके पर मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, जय नारायण राय, प्रो सीताराम साह, राजेश साह, उपेंद्र राय, बैजू साह, प्रमोद परिमल, सुरेश पटेल, देवेंद्र राम मुखिया दोस्तियां, शिवा राम, इंदल राय, दयानंद साह, अर्जुन कुमार, टीपू कुमार, अमन झा व युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अंकुश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

