बैरगनिया. भारत- नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिले में बाढ़ व बारिश का कहर मौत बनकर टूट पड़े हैं. रौतहट जिले के इशनाथ नगरपालिका-8 के मनसरी में जोरदार बारिश के क्रम में बिजली कड़कने व ठनका गिरने एक अधेड़ की मौत हो गई हैं. रौतहट जिले के डीएसपी सह जिला प्रहरी प्रवक्ता राजू कार्की ने मीडिया को बताया कि शनिवार रात को जोरदार बारिश के बीच ठनका गिरने से अपने घर के बरामदे में सो रहे एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान रौतहट जिले के इशनाथ नगरपालिका-8 के मनसरी टोला निवासी शेख इदरीश के पुत्र जमरुल आफरीन उर्फ ननका(45 वर्ष) के रूप में की गई. घटना की सूचना पर गौर प्रहरी कार्यालय से सशस्त्र प्रहरी पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल गौर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

