पुपरी. प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अध्यक्ष वली अहमद खान की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ सुगंध सौरभ ने किया. अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी व कर्मी को पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेवारी होनी चाहिए. बैठक में सभी विद्यालयों में तालिका के अनुसार मध्याह्न भोजन सुनिश्चित करने, सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने, सड़क किनारे पौधारोपण करने, हरे पेड़ काटने पर रोक लगाने, राशन वितरण की गुणवत्ता व सही माप सुनिश्चित करने, नल- जल योजनाओं को चालू रखने, बंद पड़े चापाकल की मरम्मत व नए चापाकल लगाने की व्यवस्था करने समेत अन्य प्रस्ताव पारित किया गया. साथ हीं सीतामढ़ी से दरभंगा एवं सुरसंड जाने के लिए बाईपास सड़क की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी पास किया गया. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, सीओ रामकुमार पासवान, रणधीर चौधरी, रामशंकर साह, पं चंद्रकांत झा, डॉ कुमकुम सिन्हा, शंकर पासवान, रामबहादुर दास, राजेश पटेल, अजमती खातून, संजय राय व रमन कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है