35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये मझौलिया निवासी विकास सिंह

बथनाहा प्रखंड अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी विकास सिंह चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष बनकर मझौलिया गांव समेत जिलेवासियों को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है.

सीतामढ़ी. उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता व जिले के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी विकास सिंह चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष बनकर मझौलिया गांव समेत जिलेवासियों को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. श्री सिंह ने अन्य प्रत्याशियों सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय व आदिश अग्रवाल को हराया. इससे पहले सिंह ने 2017-18, 2021-22 व 2022-2023 में इस पद पर चुनाव जीतकर जिलेवासियों का मान बढ़ाया था.

— 2005 से 2008 तक एएसजी रह चुके हैं एडवोकेट विकास सिंह

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह सीनियर वकील हैं. वे पिछले 32 सालों से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं. साल 2004 में वे सीनियर एडवोकेट बन गये थे. इसके बाद साल 2005 से 2008 के दौरान भारत सरकार के लिये एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) भी रहे. वे विधायी प्रारूपण व लीगल एजुकेशन समेत विभिन्न मुद्दों पर व्याख्यान देने के लिये भारतीय संसद में फैकल्टी मेंबर रहे हैं. इनमें से एक व्याख्यान में उनके द्वारा प्रतिपादित ””””””””””””””””आतंकवाद पर विधायी नियंत्रण”””””””””””””””” के सिद्धांत को भारतीय संसद में भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा काफी सराहा गया था.

— सुशांत सिंह राजपूत के केस में हुए और चर्चित

मझौलिया इस्टेट की तीसरी पीढ़ी विकास सिंह कुछ वर्ष चर्चित बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के बाद और भी चर्चित हुए, जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उक्त केस को सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के वरीय अधिवक्ता विकास सिंह को अपना वकील बनाया. विकास सिंह ने सुशांत सिंह के मामले को सुप्रीम कोर्ट में काफी मजबूती से रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel