सीतामढ़ी. उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता व जिले के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी विकास सिंह चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष बनकर मझौलिया गांव समेत जिलेवासियों को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. श्री सिंह ने अन्य प्रत्याशियों सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय व आदिश अग्रवाल को हराया. इससे पहले सिंह ने 2017-18, 2021-22 व 2022-2023 में इस पद पर चुनाव जीतकर जिलेवासियों का मान बढ़ाया था.
— 2005 से 2008 तक एएसजी रह चुके हैं एडवोकेट विकास सिंह
— सुशांत सिंह राजपूत के केस में हुए और चर्चित
मझौलिया इस्टेट की तीसरी पीढ़ी विकास सिंह कुछ वर्ष चर्चित बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के बाद और भी चर्चित हुए, जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उक्त केस को सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के वरीय अधिवक्ता विकास सिंह को अपना वकील बनाया. विकास सिंह ने सुशांत सिंह के मामले को सुप्रीम कोर्ट में काफी मजबूती से रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है