सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के मुरादपुर में स्थित श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम मुठिया बाबा की कुटिया पर शनिवार से आयोजित 10 दिवसीय श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ के प्रथम दिन 24 मई शनिवार को कलश शोभा यात्रा के बाद प्रातः 7.00 बजे से श्री रामार्चा पूजन होगा. दूसरे दिन 25 मई रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव, 26 मई को श्री जानकी जन्मोत्सव, 27 को नगर दर्शन, 28 मई को फुलवारी महोत्सव तथा 29 मई शनिवार को धनुष यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. सभी महोत्सव रात्रि 8.00 बजे से सुसज्जित मंच पर आयोजित किए जायेंगे. जिसके दौरान 30 मई रविवार को हल्दी धनबट्टी तथा 31 को मिथिला के परंपरा के अनुसार मटकोर उत्सव आयोजित होगा. एक जून मंगलवार को श्री सीताराम विवाह महोत्सव आयोजित होगा. वहीं, दो जून बुधवार को प्रातः 7.00 बजे से श्री गुरुअर्चा भंडारा तथा रात्रि 8.00 बजे से कलेवा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी. आयोजक श्री किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा ने शुक्रवार को बताया कि उनके सद्गुरु देव भगवान साकेत वासी श्री नाम जापक जू महाराज बड़े मुठिया सरकार के 32 वें साकेत महामहोत्सव के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति होने वाले इस 10 दिवसीय महायज्ञ में देश-विदेश (नेपाल) के दर्जनों सिद्ध संत महात्मा और पीठाधीश्वर का आगमन सुनिश्चित है. उन्होंने स्थानीय धर्मानुरागियों से इस महायज्ञ में उपस्थित होकर तन मन धन से सहयोग कर पुण्य के भागी बनने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है