12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्सौल-दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र रूट में देर से चल रही लोकल ट्रेनें

रक्सौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र व दानापुर जाने वाली लोकल ट्रेनें इन दिनों लगातार देर से चल रही हैं. गौरतलब है कि लोकल ट्रेनों में बड़ी संख्या में कामगार स्त्री, पुरुष सफर करते हैं.

सीतामढ़ी. रक्सौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र व दानापुर जाने वाली लोकल ट्रेनें इन दिनों लगातार देर से चल रही हैं. गौरतलब है कि लोकल ट्रेनों में बड़ी संख्या में कामगार स्त्री, पुरुष सफर करते हैं. जिसमें अस्पताल, स्कूल, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी के अलावा निजी कार्यालय व दुकानों में काम करने वाले यात्री होते हैं. रक्सौल जाने वाली ट्रेन संख्या 55577 ट्रेन सीतामढ़ी से नियत समय सुबह 7.20 बजे के बदले 7 अक्टूबर को 7 घंटे लेट दोपहर 2.30 बजे खुली, उसी प्रकार छह अक्टूबर को साढ़े पांच घंटे, पांच अक्टूबर को दो घंटे, चार अक्टूबर को ढ़ाई घंटे, तीन अक्टूबर को सवा तीन घंटे लेट खुली. उसी प्रकार रक्सौल से सीतामढ़ी आने वाली ट्रेन रात्रि 9.30 बजे के बदले रात्रि डेढ़ बजे, ढ़ाई बजे, तीन बजे पहुंच रही है. सप्ताह भर से यही हाल पाटलिपुत्र एवं दानापुर की ट्रेनों का है. ट्रेन संख्या 15515/15516 के नरकटियागंज तक विस्तार के बाद पांच घंटे तक ट्रेन लेट हो गयी. केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि लोकल ट्रेनें यात्रियों के लिए लाइफलाइन है. पश्चिम हो या पूरब की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनें एक घंटे से लेकर सात घंटे तक लेट चल रही है. यात्री जनार्दन भरतिया, पंकज गोयनका, दीपक मस्करा, गणेश सिकारिया ने कहा कि सीतामढ़ी से पाटलिपुत्र जाने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है, फिर भी ट्रेन अनियमित लेट हो रही है. जबकि सभी रूट पर सीमित ट्रेनें हैं, तब यह स्थिति है. आठ से दस घंटे की ड्यूटी से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन में सफर करने में समय लग रहा है. डीआरयूसीसी के पूर्व सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि यात्रियों में केवल पुरुष ही नहीं होते बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी होती हैं, महिला यात्रियों के साथ छोटे बच्चों, घर परिवार की जिम्मेवारी भी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel