सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम गश्ती के दौरान सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव के सरेह से 15 बोतल शराब बरामद की. एएसआइ संतोष कुमार ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर थाने लाया गया. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. चोरी मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
चोरौत. थाने की पुलिस ने गुरुवार को कबाड़ दुकान का ताला तोड़कर चोरी मामले में आरोपित कमलेश खतवे को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि इस मामले में कबाड़ दुकानदार राजू नायक ने 18 अप्रैल 2025 को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

