17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्साइज सुपरिटेंडेंट समेत दो घरों से में लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत के बुलाकीपुर गांव के दो घरों में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

रीगा. थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत के बुलाकीपुर गांव के दो घरों में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना ऐसे घरों में घटी है जो सपरिवार बाहर रहते हैं. पड़ोसी ने सुबह घर के गेट का ताला टूटा हुआ देखकर अंदर जाकर देखने पर पता चला कि आलमारी एवं बक्सा टूटा हुआ था. सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. पूर्व मुखिया स्व शिव शंकर प्रसाद सिंह एवं स्व गोविंद कुमार सिंह के घर में घटना घटी है. पूर्व मुखिया के दो पुत्र हैं. पहला डॉक्टर सुनील कुमार सिंह वर्तमान में अवकाश ग्रहण करने के बाद सपरिवार मुजफ्फरपुर रहते हैं. दूसरा पुत्र सुधीर कुमार सिंह जो सेंट्रल एक्साइज सुपरिटेंडेंट के पद पर रांची में अभी कार्यरत हैं. सपरिवार वहीं रहते हैं. घर पर ताला लटका हुआ था. इधर पड़ोसी स्व गोविंद कुमार सिंह के पुत्र भी पटना में ही सपरिवार रहते हैं. उन लोगों के आने के बाद चोरी हुई सामानों की विशेष जानकारी प्राप्त होगी. पड़ोसी द्वारा दूरभाष पर सूचना दे दी गई है. दूरभाष के माध्यम से पता लगा कि आलमारी में कीमती जेवर, कीमती बर्तन एवं कीमती कपड़ा रखा हुआ था. जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. जो लाखों रुपए मूल्य का होगा. वैसे आने के बाद ही चोरी हुई सामानों की सूची का पता लगेगा. सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर अपने स्तर से जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है. ज्ञात हो कि विगत 9 अगस्त के रात्रि में खरसान गांव में आलमीरा का ताला तोड़कर 50 हजार नगद सहित 3 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति मोहम्मद जफीर के घर से चोरी हुई थी. लगातार चोरी की घटना से लोग भयभीत है. बुलाकीपुर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पारसनाथ सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्व गांव के इधर-उधर जुआ खेलता है. लगातार इलाके में हो रही चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है. रात्रि गश्ती नियमित न होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस तरह की घटना बढ़ने से खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel