शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर अनंत गांव स्थित वार्ड नंबर 2 में सोमवार की देर रात चोरों ने गांव के ही दो अलग-अलग घरों में नकद सहित 22 लाख रुपये से अधिक के सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पाकर एसडीपीओ सुशील कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. यह चोरी की घटना माधोपुर अनंत गांव से सुगिया कटसरी जाने वाली सड़क किनारे बने मकान में हुई है. ग्रामीण स्व.कपिलदेव साह के छोटे पुत्र मनोज साह ने बताया कि सोमवार की रात्रि में वें अपनी पत्नी नीतू देवी व दो छोटे- छोटे बच्चों के साथ खाना खाकर सोए गए थे और उनके बड़े भाई चंद्र किशोर साह घर के दूसरे रुम में सोए हुए थे. इसी बीच देर रात चोरों ने घर के पीछे सेमल के कांटेदार वृक्ष पर चढ़कर छत के रास्ते सीढ़ी होकर घर के अंदर प्रवेश कर गया और घर में रखे 80 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व महंगे कपड़े सहित 2 लाख रुपये की चोरों ने चोरी कर ली है. वहीं दूसरी ओर पीड़ित ग्रामीण रविन्द्र साह ने बताया कि घर के एक कमरे में पत्नी चित्ररेखा देवी के साथ सोए थे और दूसरे कमरे में उनकी पुत्री रिमझिम कुमारी एवं पलक कुमारी सोए हुई थी. इसी बीच लगभग रात्रि 2:20 बजे घर में खट- खट की आवाज सुनकर उनकी पत्नी उठी, तो देखा कि सभी रुम का दरवाजा खुला है. वह बिछावन से उठकर रुम से बाहर निकली, तो तभी एक व्यक्ति झट से बाहर भाग निकला.जब उनकी पत्नी ने आवाज दी कि चोर-चोर पकड़ो. तभी एक और व्यक्ति घर से निकलकर बाहर भाग गया. गृहस्वामी ने बताया कि दिसंबर महीने में पुत्री की शादी के लिए अनाज बेचकर और अन्य श्रोतों से 5 लाख रुपये रखे थे. साथ ही 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व महंगी साड़ी चोरी कर ली है. कहा कि सभी चोर घर के बगल में अमरुद के पेड़ के सहारे छत होकर घर के अंदर प्रवेश किया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है