21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्प्रे से अस्पतालकर्मी को बेहाेश कर जेवरात व नगद समेत आठ लाख की चोरी

चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा के आवास मे 8 वर्षों से रह रहे खाना बनाने वाली कर्मी की घर में मंगलवार की रात भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के कस्टम गली स्थित चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा के आवास मे 8 वर्षों से रह रहे खाना बनाने वाली कर्मी की घर में मंगलवार की रात भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने बेहद शातिर तरीके से पहले हॉस्पिटल के कर्मियों पर स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया. उसके बाद घर में घुसकर 2 लाख के जेवरात और छह लाख नगद की चोरी कर ली. शहर में लगातार चोरी की घटना से दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. जानकारी के अनुसार करीब आठ वर्षों से इंदू देवी अपने पति व दो बच्चों के साथ वहां रहकर चिकित्सक के घर का खाना बनाने के साथ अस्पताल का काम कर रही थी. पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर सपरिवार अपने कमरे में सो गयी थी. सुबह जब नींद खुली तो घर मे नशीली दवा का बदबू आ रही थी. उठने पर पता चला कि कमरा का दरवाजा खुला हुआ था. वहीं रुम मे रखे गए पेटी बक्सा का ताला टूटा था. कमरे में कपड़ा बिखरा हुआ था. चोरों ने सोये अवस्था मे कान, नाक व अंगुली से सोने की जेवरात, पेटी में रखे जेवरात के साथ ही छह लाख नगदी गायब कर दिया था. बताया कि मेन गेट के ताले की चाबी बाहर खड़े गार्ड के बगल में एक कांटी में टंगा रहता है. उसी का फायदा उठाकर चोर आसानी से मेन गेट का ताला खोलकर अंदर आ गया. बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने कमरे का गेट तोड़कर वर्षों से जमाकर रखी महिला का रुपया व सोने की जेवरात की चोरी कर लिया. सुबह मे पीड़ित परिवार के द्वारा सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel