सीतामढ़ी. रामनवमी के अवसर पर रविवार को पूरा जिला राममय बना रहा. सुबह से ही हिंदू धर्मावलंबियों में रामनवमी को लेकर उत्साह और उमंग देखा गया. जुलूस में जय श्रीराम का जयघोष होता रहा. लोग नये परिधान में सज-धजकर पूजन-अर्चना किया. मंदिरों में भी लोग पूजा-अर्चना और दर्शन को पहुंचे. तमाम मंदिरों में भजन-कीर्तन, संगीतमय रामधुन व अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन किये गये. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जानकी जन्मभूमि, पुनौराधाम जानकी मंदिर व शहर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर समेत जिले भर के दर्जनों राम-जानकी मंदिरों में दोपहर 12.00 बजे विशेष महाआरती का आयोजन कर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. सोहर और बधाई गाये गये. श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वावधान में सुबह रजत द्वार जानकी स्थान परिसर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी, जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से का भ्रमण किया. शाम को संतों का प्रवचन हुआ और रात्रि में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में राम-जानकी समेत विभिन्न देवी-देवताओं के रूप को रथ में सवार कर भव्य झांकी सजायी गयी थी. शोभायात्रा में राम सेना के अध्यक्ष राजा कुमार, राजा मंडल, सन्नी मंडल, नमन तिवारी, अंकुर यादव, आशुतोष शंकर सिंह, श्याम नंदन किशोर प्रसाद, रामनरेश यादव, गायत्री देवी, अमित कुमार गोल्ड, सुनीत कुमार, किशन कुमार, मेजर साहू, सह सचिव सह मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार गुड्डू, अरविंद कुमार सिंह, आदित्य राय, सुरेश तिवारी व रामाधार महतो समेत शहर व जिले के सैकड़ों महिला-पुरुष व जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है