Sitamarhi : तरियानी . तरियानी प्रखंड में डॉ. तरह आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत एक विशेष विकास शिविर का आयोजन पोझीया पंचायत के वार्ड सात में हुआ. इसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने किया.उन्होंने शिविर के दौरान सभी 22 योजनाओं और 07 बुनियादी आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों से प्राप्त की. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. शिविर में कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तरियानी, जूही कुमारी, सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे. इस आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के विकास में सहायता करना और सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है