रुन्नीसैदपुर. खरीफ महाभियान 2025 के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में रविवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, बीएओ मकसूदन रजक, कृषि वैज्ञानिक सच्चिदानंद पाठक व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने की. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती से संबंधित जानकारी दी गई. किसानों को अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करने की सलाह दी गई. वहीं जलवायु परिवर्तन की स्थिति में वर्षा की अनिश्चितता को देखते हुए अधिक से अधिक मोटे अनाज की खेती पर बल दिया. हरी खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु सनई / ढ़ैंचा की खेती पर बल दिया. कृषि यंत्रीकरण पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता अनुदान व सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर पूर्व उपप्रमुख भूपेंद्र नारायण प्रसाद सिंह, कृषि समन्वयक संतोष पाठक, रवि रंजन कुमार, मो मुस्तफा, सुनील कुमार, किसान सलाहकार ओमप्रकाश, पप्पू कुमार, राकेश कुमार (बंटी), भगलू कुमार पासवान व प्रवीण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है