सुरसंड. जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को नगर के ब्लॉक रोड में स्थित पुपरी जानेवाली बस स्टैंड में अवैध रूप से संचालित शुभलक्ष्मी नामक अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड का संचालक फरार हो गया. काफी देर तक संचालक के उपस्थित नहीं होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में शामिल एसीएमओ डॉ जेड जावेद, डीआइओ डॉ मनोज कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक मणिभूषण शरण के अलावा स्थानीय सीएचसी के डॉ शिवजी रजक, सीएचसी प्रबंधक मो सदरुद्दीन व प्रधान लिपिक अमित भारती की मौजूदगी में शुभलक्ष्मी नामक अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ रामकिशोर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व जांच घर में कई बार छापेमारी में की जा चुकी है. पर, उक्त अल्ट्रासाउंड का संचालक ताला लगाकर फरार हो जाता था. उनके द्वारा जिला को प्रतिवेदित सूचना के आलोक में गुप्त रूप से छापेमारी कर सील कर दिया गया है. सील किये गये शुभलक्ष्मी नामक अल्ट्रासाउंड के संचालक के विरुद्ध सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

