Bihar Crime: सीतामढ़ी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने प्रेमिका से शादी की राह में पत्नी को रोड़ा मानते हुए उसकी हत्या करवा दी. आरोपी ने न सिर्फ पत्नी का बीमा कराया, बल्कि मौत के बाद क्लेम की रकम हड़पने की भी साजिश रची. मामला जिले के बैरगनियां थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका पूर्व प्रखंड प्रमुख भूषण बिहारी थी, जिसकी 3 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे पहले 2 मई को बैरगनियां में दिनदहाड़े उसे गोली मारी गई थी. जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे उसका ही पति भाई भूषण बिहारी था, जिसने इस पूरी साजिश की पटकथा रची थी.
बीमा करवाया, फिर पत्नी को मरवाया
भाई भूषण बिहारी का एक महिला से प्रेम संबंध था. वह प्रेमिका के साथ नया जीवन शुरू करना चाहता था, लेकिन पत्नी बाधा बन रही थी. ऐसे में उसने दो महीने पहले पत्नी का बीमा कराया और फिर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. आरोपी ने रविन कुमार उर्फ परवा नाम के युवक को 2 लाख रुपये की सुपारी दी और पत्नी की हत्या करवा दी.
हत्या को दिखाया लूटपाट
घटना के बाद आरोपी पति ने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की. वह थाने पहुंचा और बताया कि रास्ते में कुछ अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोककर फायरिंग की, जिसमें उसकी पत्नी को गोली लग गई. उसने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई.
हालांकि, पुलिस को शक हुआ और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. वीडियो में सिर्फ एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. जब पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हो गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी अमित रंजन ने बताया कि आरोपी पति और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में शामिल बाकी लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है.
Also Read: