सीतामढ़ी. विगत एक सप्ताह से लगातार बारिश के बीच चारों तरफ लखनदेई नदी से घिरी नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर-45 के कैलाशपुरी मुहल्ला के तटबंधों पर पानी का भारी दबाव पड़ रहा है. इससे तटबंध किनारे बसे लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दस हजार से अधिक जनसंख्या वाली इस मुहल्ले के बीच से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात व नाले के पानी का दबाव अंतत: तटबंधों पर हीं पड़ता है, जिसके चलते जगह-जगह तटबंध धंस रहा है. स्थिति यह है कि नव निर्मित पीसीसी व पुराने सोलिंग के अंदर से पानी निकल कर नदी की ओर बह रहा है. कैलाशपुरी पुल के समीप से अधिवक्ता टीएन झा के घर तक जाने वाली सोलिंग सड़क दो जगह धंस कर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय प्रेम कुमार वर्मा, ब्रजेश कुमार, रंजीत गिरी, हरिहर प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि यथा शीघ्र इसकी मरम्मत नहीं की गई तो स्थिति भयावह हो सकती है. वहीं, कैलाशपुरी पुल से उत्तर दिशा में नदी किनारे होते चंडीधाम तक जाने वाली सड़क भी कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल से आगे फूलबाबू सिंह के घर के समीप पीसीसी के अंदर से पानी निकल कर नदी में जा रही है, जिसके चलते पीसीसी के अंदर का भाग खोखला हो गया है. रात के अंधेरे में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इससे आगे विजयकांत झा के घर के समीप व सुनील कुमार झा के घर से पूर्व कच्ची बांध के ऊपर से पानी बह रहा है. स्थानीय रामाशंकर सिंह, विजयकांत झा, प्रमोद सिंह समेत अन्य ने बताया कि बांध की तत्काल मरम्मत नहीं किया गया तो किसी भी समय पानी के भारी दबाव के चलते बांध टूट सकता है. बांध के अंदर बसे संजय सिंह व चंद्रकिशोर मिश्र ने बताया कि उनलोगों का घर चारों तरफ से बारिश के पानी से घिर चुका है, जिसके चलते घर से बाह निकलना मुश्किल हो गया है. इधर, बीच मुहल्ला निवासी राजमंगल सिंह ने बताया कि सड़क ऊंचा होने व नाला के अभाव में उनलोगों के घर में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है, जिसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंपसेट लगा कर पानी निकलवा रहे हैं. इसी प्रकार मुहल्ला के विभिन्न सड़कों में नाला नहीं होने के कारण सड़क पर हुए जल-जमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

