नानपुर.
अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबाज का आयोजन हुआ. सीओ ने बताया कि इस दौरान कुल 28 मामले की सुनवाई हुई, जिसमें से एक भूमि विवाद के मामले का निबटारा किया गया. एक नया आवेदन भी प्राप्त हुआ. अन्य लोगों को अगले डेट को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर दारोगा सनोज कुमार मो शमशाद व घनश्याम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

