तरियानी: तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लदोरा गांव निवासी रामनाथ सहनी के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार ने शुक्रवार की रात अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि प्रथम दृष्टा में प्रेम प्रसंग का मामला है, जबकि प्रिंस कुमार का डेढ़ महीने बाद 25 मई को मीनापुर थाना अंतर्गत कोलभरा में विवाह होने वाली थी. वहीं मृतक के दादा शंकर सहनी ने बताया कि प्रिंस कुमार अपने माता-पिता का एकलौता संतान था, जो गरीब परिवार से होते हुए भी एक छोटी किराना दुकान संचालित कर अपना और परिवार का जीवन यापन करता था. उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले भी ग्रामीणों द्वारा प्रिंस को धमकी दी जाती रही है. जिसके कारण प्रिंस ने पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इस दौरान तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक प्रिंस कुमार की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग के साथ अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है