34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : 12 अप्रैल को अमाना में हनुमान जी की प्रतिमा का होगा प्राण-प्रतिष्ठा

श्री अमनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अमाना परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को आयोजित किया जाना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुरसंड. श्री अमनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अमाना परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. मुख्य यजमान विजय कुमार शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में रणछोड़ मंदिर, अहमदाबाद, गुजरात के महामंडलेश्वर महंत लक्ष्मण दास, आनंद योग आश्रम, दिल्ली के अध्यक्ष गणेशानंद महाराज, मिथिला अकादमी, बिहार के पूर्व अध्यक्ष कमलकांत झा, मिथिला संघ, बिहार के अध्यक्ष बैजू झा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारेंगे. वहीं, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल व भाजपा नेता सीपी ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर समेत जिले के सांसद, सभी विधायक, पूर्व विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल होंगे. यज्ञ आचार्य पंडित विपिन कुमार झा समेत 15 ब्राह्मणों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करवाया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मैथिली गायक दिलीप दरभंगिया द्वारा सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया जाएगा. वहीं, मैथिली गायिका ज्योति प्रिया व हेमंत झा समेत कई गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या प्रस्तुत किया जायेगा. सामूहिक सम्मान समारोह संध्या छह से सात बजे तक आयोजित होगा. महंत रामकुमार दास, संत भूषण दास, श्रीमहंत रामउदार दास, महंत कौशल किशोर दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत राजेश्वर दास, रामरतन दास, उत्तराधिकारी महंत रोशन दास जनकपुर, उत्तराधिकारी महंत रवींद्र दास जनकपुर, महंत हनुमान दास जनकपुर, महंत बजरंगी शरण जनकपुर, महंत सूरज दास जनकपुर व राधा बल्लभ दास समेत दर्जनों संत-महंतों की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा. संध्या महाप्रसाद एवं विदायी समारोह आयोजित किये जायेंगे. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में मुख्य रूप से विजय शाही एवं उनके परिजन विवान, परिजीता, सुषमा व उनके पिता पूजन कार्य करेंगे. नौ दिवसीय सीताराम धुन आयोजित किया जाएगा. बैठक में मनोज मनोज आजाद, सीताराम दास, विशेश्वर दांडी, कपिलदेव दास, भोला दास, विश्वनाथ दास व आग्नेय कुमार समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel