23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi: लूट की घटना को अंजाम देने वाला सरगना राजु कुशवाहा गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीएसपी संचालकों को निशाना बनाकर लूटकांड को अंजाम दे रहे कुख्यात राजु कुशवाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीएसपी संचालकों को निशाना बनाकर लूटकांड को अंजाम दे रहे कुख्यात राजु कुशवाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बीते तीन माह में राजू कुशवाहा अपने शार्गिंदों के साथ नगर निगम क्षेत्र के अलावा रीगा, बथनाहा व पुनौरा थाना क्षेत्र में दस से अधिक सीएसपी संचालकों से लूट की वारदात को अंजाम देकर जिले में दहशत का माहौल बना दिया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद राहत महसूस कर रही है. पुलिस के हत्थे चढ़ा राजू कुशवाहा रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा वार्ड छह का निवासी है. उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, चार गोली, 73 पुड़िया स्मैक और लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक नीले रंग की अपाचे बाइक मिली है. राजू कुशवाहा से पूछताछ के बाद नगर थाने की पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. –लूट के दौरान बचाने आए युवक को मार दी थी गोली

उक्त बातें डीएसपी सदर रामकृष्णा ने अपने कार्ययालय मे प्रेस कान्फ्रेन्स के माध्यम से दिया. उन्होने बताया है गिरफ्तार बदमाश 25 मार्च को बथनाहा थाना के पंथपाकर चौक के पास से अपने तीन सहयोगी के साथ मिलर दो लाख नब्बे हजार लूट कि घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशो ने बचाने आए युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सदर डीएपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिह समेत एसआईटी टीम को शामिल किया गया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजू कुशवाहा घटना को अंजाम देने नगर थाना के कांटा चौक के पास आने वाला है. सूचना पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां पुलिस को देख कर बदमाश भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से राजु कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया. चेकिंग के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 73 पुड़िया स्मैक व एक बाइक बरामद किया गया. नगर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

–मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में भी राजु का नाम आया था सामने

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के शागिर्द रघु कुमार को 29 मार्च को लूट के लैपटॉप के साथ जेल भेज दिया गया था. गिरफ्तार शागिर्द ने हीं पुलिस के सामने सरगना के रूप में राजू कुशवाहा के नाम का खुलासा किया था. जिसके बाद से पूलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार राजू कुशवाहा का नाम चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा की हत्या में भी सामने आया था. राजू पर जिले के रीगा, सीतामढी, पुनौरा व बथनाहा में लूट के 16 मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel