सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीएसपी संचालकों को निशाना बनाकर लूटकांड को अंजाम दे रहे कुख्यात राजु कुशवाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बीते तीन माह में राजू कुशवाहा अपने शार्गिंदों के साथ नगर निगम क्षेत्र के अलावा रीगा, बथनाहा व पुनौरा थाना क्षेत्र में दस से अधिक सीएसपी संचालकों से लूट की वारदात को अंजाम देकर जिले में दहशत का माहौल बना दिया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद राहत महसूस कर रही है. पुलिस के हत्थे चढ़ा राजू कुशवाहा रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा वार्ड छह का निवासी है. उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, चार गोली, 73 पुड़िया स्मैक और लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक नीले रंग की अपाचे बाइक मिली है. राजू कुशवाहा से पूछताछ के बाद नगर थाने की पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. –लूट के दौरान बचाने आए युवक को मार दी थी गोली
–मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में भी राजु का नाम आया था सामने
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के शागिर्द रघु कुमार को 29 मार्च को लूट के लैपटॉप के साथ जेल भेज दिया गया था. गिरफ्तार शागिर्द ने हीं पुलिस के सामने सरगना के रूप में राजू कुशवाहा के नाम का खुलासा किया था. जिसके बाद से पूलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार राजू कुशवाहा का नाम चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा की हत्या में भी सामने आया था. राजू पर जिले के रीगा, सीतामढी, पुनौरा व बथनाहा में लूट के 16 मामले दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है