सीतामढ़ी. जिले में साईबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. पुलिस, बैंक समेत अन्य विभागों के स्तर से जागरूक किए जाने के बावजूद लोग लालच में पड़ कर अपनी पूरी पूंजी गवां ले रहे है. हर दो-चार रोज पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. पीड़ित साईबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे है. ठगी का शिकार बाजपट्टी थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव का नीतेश कुमार भी बना है. — पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी पीड़ित नीतेश कुमार बाजपट्टी थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव के मनोज महतो का पुत्र है. नितेश साईबर थाने में शिकायत दर्ज करा चुका है. बताया गया है, फ्रॉड ने खुद को बाजपट्टी प्रखंड का व्यक्ति बताकर नीतेश से ठगी की है, जबकि सच्चाई है कि फ्रॉड झारखंड के दुमका जिला का निवासी है. पुलिस को जानकारी दी है कि उसे जीत कुमार नामक व्यक्ति का कॉल आया, जो खुद को बाजपट्टी प्रखंड का निवासी बताया. फ्रॉड ने नितेश से बोला कि उसके पापा द्वारा उसे पीएम किसान योजना की राशि नहीं मिलने की बात कही गई है. पैसा प्राप्त करने के लिए एक लिंक भेजा और नितेश को उसे खोलने व पैसा चेक करने को कहा. — दो बार में खाता से कट गए 70,000 नितेश जैसे ही फोन पे ऐप से पैसा चेक किया कि दो बार में 69863 रूपये कट गए. यह खेल दो मिनट में हुआ. पहली बार में 49865 व दूसरी बार 19998 रूपया कटा। घटना के बाद नितेश ने साईबर अपराध हेल्पलाइन- 1930 पर एवं बैंक बैंक में शिकायत दर्ज कराई, जहां से उसे पता चला कि फ्रॉड योगेश्वर मंडल है, जो झारखंड राज्य के दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के रंगेबंध गांव के महादेव मंडल का पुत्र है. फ्रॉड ने स्टेट बैंक के खाते में राशि ट्रांसफर की है. बैंक की शाखा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ थाना क्षेत्र के साईं रोड में है. पीड़ित युवक ने पुलिस से अपने स्तर से उचित करवाई करने व राशि की रिकॉवरी कराने की मांग की है. बॉक्स में: अश्लील वीडियो वायरल होने से महिला परेशान — साईबर थाना में युवक पर कराई है प्राथमिकी सीतामढ़ी. जिले की एक महिला के साथ उसके एक कथित पुरूष मित्र ने बड़ा विश्वासघात किया है. उक्त व्यक्ति ने महिला की कुछ वीडियो व तस्वीरें फेसबुक पर वायरल कर दिया है. इसको लेकर महिला ने साईबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला की माने, तो संबंधित व्यक्ति ने फेसबुक पर चार फर्जी आईडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो वायरल कर दिया है. पुलिस को बताया है कि उसकी बिना इजाजत के वायरल की गई है. पीड़ित महिला की माने, तो 18 फरवरी 25 से लगातार उसके फोटो व वीडियो वायरल किए जा रहे है. व्यक्ति के पास उसकी कई अश्लील तस्वीरें व वीडियो है. महिला ने कहा है कि वीडियो वायरल होने से उसे और उसके परिवार के लोगों को कई तरह की कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राथमिकी में जिस व्यक्ति पर फोटो व वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया है, वह जिले के भिट्ठामोड़ थाना के श्रीखंडी भिट्ठा गांव के रविन्द्र मंडल का पुत्र राजा मंडल बताया गया है. इस मामले के अनुसंधान का जिम्मा इंस्पेक्टर अनिल कुमार को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

