परिहार. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने लूट की घटना का उद्भेदन कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक अपाची बाइक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के करहरवा गांव निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र नीरज कुमार व अजय राउत के पुत्र सुधीर कुमार, बड़ी सिंहवाहिनी निवासी गया पासवान के पुत्र विक्रम कापर एवं बेला थाना क्षेत्र के कुनैया गांव निवासी सिकिंदर कुमार ठाकुर के पुत्र सुभकर्ण कुमार के रूप में हुई है. उक्त लूट मामले में संलिप्त एक अपराधी की तलाश पुलिस को है. लूट की घटना बीते 21 अप्रैल की थाना क्षेत्र के लपटाहा बाजार पुल का बताया जा रहा है. पीड़ित कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा निवासी रामबाबू का पुत्र सरोज कुमार ने आवेदन में बताया है कि जब व परिहार के रास्ते अपने बाइक से अपने घर देर रात्रि जा रहा था. उसके साथ उसका दोस्त संतोष मंडल भी दूसरी बाइक से जा रहा था. तभी दो अपाची बाइक से पूर्व से घात लगाए पांच युवक ने रोका तथा पिस्टल का भय दिखा सात हजार नगद व दोनों बाइक लूट कर चलता बना. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

