24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : नगर विकास मंत्री ने 45 योजनाओं का उद्घाटन व 37 योजनाओं का किया शिलान्यास

सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने गुरुवार को जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों में चल रही योजनाओं एवं पूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

सीतामढ़ी. सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने गुरुवार को जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों में चल रही योजनाओं एवं पूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन के समीप किया गया. मंत्री के द्वारा 6 करोड़ 23 लाख 34 हजार 715 राशि की कुल 45 योजनाओं का उद्घाटन व 21 करोड़ 54 लाख 27 हजार 237 राशि की कुल 37 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के बाद मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मंत्री ने नगर निगम व नगर निकायों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता व मनोयोग के साथ करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके.

— क्रियान्वयन में लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं

मंत्री ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप हो. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह के लापरवाही एवं कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तथा सभी नगर निकायों में जलापूर्ति को लेकर प्रभावी कार्य किये जायें. लोगों को पीने के पानी का किल्लत नहीं हो. इसे टॉप प्रायोरिटी दी जाये. वहीं, जल जमाव से निजात पाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें. टूटी हुई सड़कों को चिन्हित कर उसे हर हाल में दुरुस्त किया जाये.

— नये क्षेत्र में सुनिश्चित करायें नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता

मंत्री ने कहा कि नगर निगम एवं नगर निकायों में सम्मिलित किये गये नये क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में पूरे मनोयोग के साथ काम करना सुनिश्चित करें. उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जो कार्य किये जा रहे हैं, उसमें तेजी लाते हुए 30 सितंबर तक निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिये आवास योजना में किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य स्तर पर निगरानी समिति गठित कर दी गयी है. जांच में दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारी कार्रवाई के जद में होंगे. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्ट्रीट लाइट, सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी.

— स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना को स-समय पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें. कार्य में तेजी लायी जाये. बैठक में एमएलसी वंशीधर बृजवासी, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा, नगर निगम, सीतामढ़ी की महापौर रौनक जहां परवेज, उप-महापौर आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय व जिला कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता समेत सभी नगर निकायों के सभापति, उपसभापति व कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel