सीतामढ़ी. कृषि टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे वर्षापात, आच्छादन 95.00 प्रतिशत, उर्वरक, बीज वितरण के शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है. वहीं, कृषि यांत्रिकरण, फॉर्मर रजिस्ट्री, पीएम इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में यूरिया उर्वरक उपलब्ध है. दो-चार दिनों में यूरिया उर्वरक का रैक आने वाला है. साथ ही साथ मखाना वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि जिला में मखाना उत्पादन का अच्छा स्कोप है. डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि थोक उर्वरक विक्रेता/खुदरा उर्वरक विक्रेता को सतत जांच करने के लिए टीम का गठन करें. मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक टीम का गठन किया जाए एवं आगे का योजना तैयार कर कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

