10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : मई और जून में मिलेगा दो-दो माह का खाद्यान्न

केंद्र सरकार ने आगामी मानसून व खराब मौसम के चलते उपभोक्ताओं को मई और जून में दो- दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

सीतामढ़ी. केंद्र सरकार ने आगामी मानसून व खराब मौसम के चलते उपभोक्ताओं को मई और जून में दो- दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यानी इसी दो माह में चार माह का खाद्यान्न मिल जायेगा. विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर माह खाद्यान्न के लिए उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन कराना होगा. यानी पॉस मशीन पर बिना अंगूठा लगाए राशन नहीं मिलेगा.

— किस माह का खाद्यान्न कबतक देय

आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने डीएम को पत्र भेजकर उक्त आशय की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मई माह का खाद्यान्न वितरण 20 मई तक करा लेना है. वहीं, जून का खाद्यान्न 21 मई से 31 मई तक उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा देने को कहा गया है. जुलाई का खाद्यान्न एक जून से 15 जून तक एवं अगस्त का खाद्यान्न 16 जून से 30 जून तक वितरण सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

— बाढ़ के मद्देनजर विभाग है सचेत

गौरतलब है कि जुलाई और अगस्त में बाढ़ समेत अन्य प्राकृतिक आपदा उत्पन्न हो जाती है. उस दौरान राशन वितरण में होने वाली परेशानियों को भांपकर विभाग ने जुलाई और अगस्त का राशन पहले ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने जा रही है. हालांकि जून, जुलाई व अगस्त के खाद्यान्न के लिए अलग-अलग बायोमेट्रिक सत्यापन कराना है. ऐसा नहीं होगा कि एक बार ही अंगूठा लगाकर तीन माह का खाद्यान्न प्राप्त कर लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel