बाजपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर, रायपुर बाजार, महमदा, शिवाइपट्टी, संधवारा में बाढ़ का पानी फैल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल से छोड़े गए पानी के चलते अधवारा समूह की नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण यहां बाढ़ का पानी फैल रहा है. बाजपट्टी- कुमा पथ के विभिन्न स्थानों में सड़क पर पानी का बहाव जारी है. बर्री फुलवरिया, बनतारा, बसौल, शंकरपुर गांव के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त है. इस संबंध में जानकारी के लिए सीओ प्रभात कुमार के सरकारी नंबर 9031571667 पर कॉल किया गया, पर वे रिसीव नहीं किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

