सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने जिले के विभिन्न थाना व प्रतिष्ठानों में पोस्टेड कुल 27 पुलिस सब इंस्पेक्टर(एसआइ) को नयी जिम्मेवारी सौंपी है. इसके तहत विभिन्न थानों में पोस्टेड 22 पुलिस सब इंस्पेक्टर बदले गये हैं. वहीं, पांच पुलिस सब इंस्पेक्टर को पुलिस केंद्र से थाना में पोस्टिंग की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार शर्मा को नगर थाना से मेजरगंज थाना अनुसंधान इकाई, अवध किशोर राम को सोनबरसा थाना से डुमरा थाना अनुसंधान इकाई, मनीष कुमार को रून्नीसैदपुर थाना से डुमरा थाना अनुसंधान इकाई, राहुल कुमार को पुलिस केंद्र से पुनौरा थाना अनुसंधान इकाई, प्रवीण कुमार को गाढ़ा थाना से अपर थानाध्यक्ष रून्नीसैदपुर थाना अनुसंधान इकाई, जितेंद्र कुमार को मेहसौल थाना से रून्नीसैदपुर थाना अनुसंधान इकाई, सोनम कुमारी-1 को पुलिस केंद्र से रून्नीसैदपुर थाना अनुसंधान इकाई, अंशु सुमन को बथनाहा थाना से गाढ़ा थाना अनुसंधान इकाई, कविता कुमारी को पुनौरा थाना से अपर थानाध्यक्ष बैरगनिया थाना अनुसंधान इकाई, साकेंद्र कुमार को मेजरगंज थाना से अपर थानाध्यक्ष रीगा अनुसंधान इकाई, रिया कुमारी को रून्नीसैदपुर थाना से रीगा थाना अनुसंधान इकाई, निशांत कुमार को रीगा थाना से मेजरगंज थाना अनुसंधान इकाई, सोनम कुमारी-2 को पुलिस केंद्र से सहियारा थाना अनुसंधान इकाई, सीमा कुमारी को रून्नीसैदपुर थाना से सुप्पी थाना अनुसंधान इकाई, आत्मानंद कुमार को डुमरा थाना से बथनाहा थाना अनुसंधान इकाई, श्यामजी को पुलिस केंद्र से सोनबरसा थाना अनुसंधान इकाई, कुणाल कुमार को बेला थाना से सोनबरसा थाना अनुसंधान इकाई, रणवीर कुमार को पुलिस केंद्र से भुतही थाना अनुसंधान इकाई, प्रमोद प्रसाद को बाजपट्टी थाना से पुपरी थाना अनुसंधान इकाई, रश्मि कुमारी को महिला थाना से पुपरी थाना अनुसंधान इकाई, पुजा कुमारी को मेहसौल थाना से बाजपट्टी थाना अनुसंधान इकाई, सुचित्रा कुमारी को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना से नानपुर थाना अनुसंधान इकाई, विकेश कुमार को बेलसंड थाना से भिट्ठा थाना अनुसंधान इकाई, राजेश कुमार साह को सुरसंड थाना से परसौनी थाना अनुसंधान इकाई, नवल किशोर पासवान को रीगा थाना से अनुसूचित जाति/जनजाति अनुसंधान इकाई, उदय कुमार दास को परसौनी थाना से अनुसूचित जाति/जनजाति अनुसंधान इकाई तथा स्नेहा कुमारी को नफीस पुलिस कार्यालय से महिला थाना में पोस्टिंग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है