बेला. थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विभिन्न मामलों के पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों की पहचान नरंगा गांव निवासी रामेंद्र पासवान, नरेश पासवान, धनहा निवासी विकास कुमार उर्फ विकास साह, बथुआरा गांव निवासी लालधारी पासवान एवं मुजौलिया निवासी जितेंद्र सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया के उपरांत पांचों गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपह्त लड़की बरामद, मामा ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी बेला. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेला बाजार के पास से आज बुधवार की सुबह में एक अपहृता को बरामद किया है. मालूम हो कि अपहृता नेपाल की निवासी है, जो वर्तमान में शिवनगर निवासी अपने मामा के यहां रह रही थी. उसके मामा ने 29 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें शिवनगर निवासी नथुनी पंडित के पुत्र सरोज कुमार को अपनी भांजी का अपहरण कर लेने का आरोपी बनाया था. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि अपहृता को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 183 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए महिला पुलिस के साथ कोर्ट में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

