9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के शूटर समेत पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस की विशेष टीम ने बीती रात सुरसंड थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने की योजना विफल कर दिया.

सीतामढ़ी. जिला पुलिस की विशेष टीम ने बीती रात सुरसंड थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने की योजना विफल कर दिया. इन अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया गैंंग के मुख्य शूटर नीरज पाठक उर्फ चाइनीज भी शामिल है. वह बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व राघो पाठक का पुत्र है. गिरफ्तार अन्य बदमाशों में सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड वार्ड नंबर-14 निवासी उमेश महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह, इसी थाना क्षेत्र के मलाही गांव के वार्ड नंबर सात निवासी मनोज पाठक के पुत्र रंजन पाठक, बथनाहा वार्ड नंबर तीन निवासी राधाकांत पाठक के पुत्र गोविंद पाठक उर्फ छोटू एवं डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला वार्ड नंबर 10 निवासी राम एकबाल साह के पुत्र श्रवण कुमार शामिल है. पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल तथा एक टैब बरामद किया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा की गयी छापेमारी में इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की गयी है. सुरसंड थाना क्षेत्र के चांदपट्टी व मलाही जाने वाली सड़क पर हथियार के साथ राकेश व रंजन की गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर अन्य तीन शातिरों को दबोचा गया. गिरफ्तार नीरज पाठक उर्फ चाइनीज गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया गैंग का शूटर है. वह हथियारों का स्पलायर भी है. उसी ने इन हथियारों को साथियों को उपलब्ध कराया था. वह शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया व विधानसभा के जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या में भी संलिप्त था. उसके विरुद्ध पुरनहिया थाना में हत्या समेत चार संगीन मामला दर्ज है.

— 50 लाख रुपये रंगदारी मामले का अभियुक्त है श्रवण

वहीं, गोविंद पाठक रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में हत्या के केस में वांछित अभियुक्त है. इसके अलावा श्रवण कुमार 50 लाख के रंगदारी मामले का अभियुक्त है. रंजन पाठक के विरुद्ध सुरसंड थाना क्षेत्र में हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. राकेश उर्फ लोहा सिंह के विरुद्ध सुरसंड थाना में तीन मामला दर्ज है. पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पुअनि सुबोध कुमार, मोसिर अली, पिंटू कुमार, सिपाही राकेश कुमार, बिट्टू निगम, अमित कुमार व सोनू कुमार भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel