सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर दो गुटों के बीच आपसी विवाद में दोनों गुट से दो महिला सहित पांच व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान एक गुट की बच्ची देवी, रामप्रीत सिंह, अशोक कुमार, जीतन सिंह तथा दूसरे गुट के कविता देवी के रूप में की गयी है. एक पक्ष के जीतन सिंह ने बताया कि मेरे घर में शादी होने वाली है. दरवाजे पर बांस का पेड़ का पत्ता व डाली झुका हुआ था. जिसे काटने पर आरोपी कविता देवी, भजन सिंह, सन्नी भूषण, राजीव कुमार व प्रमोद कुमार लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट किया. वहीं, भजन सिंह ने बताया कि दूसरे गुट के लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट की. दोनों गुट के बीच हुये मारपीट पांच लोग जख्मी हो गया. जिसमें बच्ची देवी की हालत गंभीर बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

