बथनाहा. थाना क्षेत्र के एनएच-227 पर पंथपाकर चौक के समीप मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट व युवक को गोली मारने की घटना को लेकर सीएसपी संचालक व सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के भासर मच्छहां गांव निवासी सरोज कुमार के बयान के आधार पर बुधवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी गोपाल सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, दो अज्ञात अपराधी को भी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्त गोपाल सिंह की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि गोपाल सिंह के पकड़ में आने के बाद ही मामले का पूरी तरह उद्भेदन हो पायेगा. बता दें कि मंगलवार की शाम को पंथपाकड़ चौक के समीप सीएससी संचालक को बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 2,90 लाख रुपये लूट लिया था. लूट की घटना का विरोध करने आये थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी रामजनम राय के करीब 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों द्वारा जख्मी संतोष को शहर के नवजीवन हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. — गंभीर रूप से जख्मी संतोष का आइसीयू में चल रहा इलाज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है