पिपराही: पिता ने दहेज उत्पीड़न व पुत्री की हत्या का आरोप लगाकर पिपराही थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि थाना क्षेत्र के मीनापुर बल्हा निवासी आफताब आलम उर्फ पतलू के पुत्र रोशन से सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के धनहरा गांव निवासी आलमगीर की 22 वर्षीय पुत्री नाजिया 18 महीने पूर्व शादी हुई थी. इस बीच नाजिया ने एक बच्चा खालिक रेजा को जन्म दिया, जो 7 महीने का बताया जा रहा है. उधर ससुराल वाले ने पिपराही थाने में आवेदन देकर दहेज उत्पीड़न के मामले में हत्या कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि ससुराल वाले दहेज के लिए नाजिया पर दबाव बना रहे थे. पीड़ित के पिता का आरोप है कि दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री के साथ ससुराल वाले पर उसके साथ मारपीट व गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप ससुर आफताब समेत उसके परिवार के सदस्यों पर लगाया है. पीड़ित के पिता आलमगीर ने थाने में एक आवेदन देकर कहा है कि सास, ससुर, ननद और देवर मिलकर मेरी पुत्री की हत्या की है. इस मामले में आफताब आलम उर्फ पतलू समेत पूरे परिवार के सदस्यों को आरोपित किया है. हत्या की घटना विगत 12 मई की बताई जा रही है. मामले में पीड़ित के ससुर की गिरफ्तारी की गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु संपर्क नहीं हो सका है उक्त जानकारी पीड़ित परिवार के चाचा शौकत अली ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है