17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में गुरुवार को सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.

शिवहर: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में गुरुवार को सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सकों द्वारा पीड़ित महिला को बेहतर इलाज नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया गया. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवा बबाली चौक निवासी चंदेश्वर गिरी की 52 वर्षीय इंदु देवी अपने घर काम कर रही थी. इसी बीच विषैले सांप ने काटा ली.इस दौरान परिजनों ने पीड़ित महिला को शिवहर सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए लाया गया. तथा इलाज के दौरान ही सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत हो गई. वहीं मृतक के बड़े पुत्र प्रदीप गिरी, पोता रॉकी कुमार ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही से मौत हुई है. जब हमने पीड़ित को अस्पताल लाए और चिकित्सकों को सर्पदंश की बात कहीं गई. तो नर्स द्वारा तुरंत दो इंजेक्शन मरीज को दिया गया. तथा चिकित्सक ने सर्पदंश की झूठी बात पर आड़े रहे और मरीज को घंटों अस्पताल में रखा गया. लेकिन बार- बार परिजनों द्वारा चिकित्सक को सर्पदंश की बात कहीं गई. इस बीच मरीज की हालत धीरे- धीरे और गंभीर होता गया. चिकित्सक द्वारा मरीज को रेफर के दौरान रास्ते में मौत हो गई.जिसको लेकर मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. वहीं पूरी घटना क्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी अस्पताल में मौजूद रहे. लेकिन इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें