डुमरा. आंधी व पानी के कारण गुरुवार के अहले सुबह जिला मुख्यालय स्थित परिचर्चा भवन के समीप सड़क पर एक पेड़ गिर जाने से विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण जिला मुख्यालय व इसके आसपास के क्षेत्रो में घंटो विधुत आपूर्ति ठप रहा. वहीं पुनौरा के समीप इंसुलेटर पंचर हो जाने से दिनभर पुनौरा क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बंद रहा. सूचना मिलते ही विधुत विभाग की टीम ने पेड़ से क्षतिग्रस्त हुए पोल को ठीक कर करीब पांच घंटे बाद विधुत आपूर्ति बहाल कराया. विधुत विभाग के अनुसार पुनौरा में लगभग 32 इंसुलेटर पंचर हो गया. जिसे ठीक करने के लिए सुबह से ही विधुत टीम को लगाया गया था. इधर दिनभर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली कटने के कारण लोगो को काफी समस्या झेलनी पड़ी. अहले सुबह बिजली गुल होने के कारण लोगो के घरो में पानी की टंकी खाली होने व मोबाइल व इन्वर्टर तक डिस्चार्ज हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

