10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब ई-डिटेक्शन कैमरा से वाहन मालिकों को भेजा जा रहा ई-चालान

सावधान, अगर आप दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर चल रहे है तो यातायात नियमों का पालन करना सीख लें, नही तो आपका ई-चालान होना तय है, क्योंकि जिला ट्रैफिक पुलिस अब त्रिनेत्र खोल चुकी है.

सीतामढ़ी. सावधान, अगर आप दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर चल रहे है तो यातायात नियमों का पालन करना सीख लें, नही तो आपका ई-चालान होना तय है, क्योंकि जिला ट्रैफिक पुलिस अब त्रिनेत्र खोल चुकी है. ट्रैफिक पुलिस की त्रिनेत्र शहर में एक्टिव होने वाली है. यातायात नियमों में अनदेखी करने वालों की ट्रैफिक पुलिस की त्रिनेत्र चुपके से वाहन की तस्वीर मोबाइल में कैद कर शाम तक ई-चालान का मैसेज भेज देगी. अभी रुन्नीसैदपुर के टोल प्लाजा व सोनबरसा बॉर्डर पर ई-डिटेक्शन कैमरा की व्यवस्था की गयी है. दोनों जगहों पर से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सैकड़ों लोगों का ई-चालान कट भी चुका है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब सख्त हो गई है. भीड़ में खड़े ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग के चल रहे दो पहिया वाहन चालकों, बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहनों के मालिकों का फोटो खींच रही है. साथ ही शहर में लगे कैमरे की मदद से भी यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन मालिकों को ई-चालान भेजा रहा है. इसलिए शहर में जाने से पहले अपने वाहन के सभी कागजात के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के पालन अवश्य रूप से करें, अन्यथा शाम तक आपकों को भी भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा,सोनवरसा बोर्डर, फोरलेन व शहर से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहन से प्रत्येक महीने 40 लाख से अधिक बतौर जुर्माना वसूला जा रहा है. –चार स्थानों पर लगेंगे ई-डिटेक्शन कैमरा, ऑटोमेटिक पहुंचेगा ई-चालान ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हाल में सड़क सुरक्षा की बैठक में शहर के चार स्थानों पर ई-डिटेक्शन कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसकी मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर चौक, शहर व डुमरा के मध्य साहु चौक, शहर के कारगिल और अति व्यस्तम इलाका मेहसौल चौक पर ई-डिटेक्शन कैमरा से निगरानी करने के साथ ही नियम तोड़ने वाले के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-चालान का मैसेज भेजेगी.

–लगातार चल रहा अभियान, एक दिन में एक से डेढ़ लाख का हो रहा जुर्माना

ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि यातायात नियमों को पालन कराने के लिए शहर में लगातार अभियान चलाए जा रहे है. शनिवार को भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ऑनलाइन चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत नगद व ई-चालान के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस के बतौर जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालो का ई-चालान द्वारा किया जा रहा है. शीघ्र ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ई-डिटेक्शन कैमरा लगाना प्रस्तावित है. शीघ्र ही ट्रैफिक व्यवस्था में और भी सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को करीब एक लाख रुपये से अधिक का ई-चालान भेजा गया है.

बोले अधिकारी

–जनता से अपील, नियमों का पालन कर करें सहयोग

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस की मदद करने की जनता से अपील की है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि थोड़ी से अनदेखी के कारण लोगों को हजारों रुपये का चालान भरना होगा. एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है. अनदेखी करने वालों से सभी थानों में ई-चालान के माध्यम से जुर्माना वसूल की जा रही है. आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियम पालन कराने के लिए और सख्ती बरती जायेगी.

दीपक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel