10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ के पानी से दर्जनों पंचायतें प्रभावित, सोमवार को स्थिति सामान्य

नेपाल व जिले में हुई भारी बारिश के चलते रविवार को आयी बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें प्रभावित हुई हैं.

सोनबरसा. नेपाल व जिले में हुई भारी बारिश के चलते रविवार को आयी बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें प्रभावित हुई हैं. हालांकि, सोमवार को स्थिति सामान्य हो गया. जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक पर पानी घटकर निचले स्थान पर जा चुकी है. सुबह से ही लोग पैदल नेपाल से आते-जाते दिखे. वहीं, चिलरी गांव से चिलरा एनएच-22 तक आने वाली सड़क पर अभी भी एक फुट पानी बह रहा है. वहीं, लखनदेही नदी के किनारे बसे गांव छोटी भाडसर, खाप, खोपराहा व औरलहिया में स्थिति सामान्य है. झीम नदी के किनारे बसंतपुर, हरिहरपुर, लालबंदी, जहदी, विश्रामपुर, लक्ष्मीपुर, चिलरा, चिलरी, दलकावा व पररिया में स्थिति सामान्य है. सभी पथ पर मुख्यालय आना जाना शुरु हो गया है. कहीं-कहीं गहरायी होने के चलते पानी धीरे-धीरे निकल रहा है. सीओ अनुपम कुमार ने बताया कि पुरे प्रखंड क्षेत्र में स्थिति सामान्य है. ज्यादा नुक्सान होने की खबर नहीं है. सभी पंचायतों में हल्का कर्माचारी को क्षति का आकलन के लिए भेजा जा चुका है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel