चोरौत. प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत में प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत पहुंचे डीएम रिची पांडेय ने जनप्रतिनिधि एवं आमजनों की शिकायत पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक को नहीं रहने, परिसर शौचालय में गंदगी फैले रहने पर नाराजगी व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, प्रसव कक्ष व एक्स-रे कक्ष समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉ विकास कुमार व बीएचएम साक्षी कुमारी से कई सवाल किये. बीएचएम साक्षी कुमारी ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति भूषण अवकाश पर हैं. डॉ अरुण कुमार के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉ विभूति भूषण, डॉ अरुण कुमार व बीएचएम साक्षी कुमारी के वेतन पर रोक लगा दिया गया. साथ ही आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मी एवं कार्य एजेंसी का 20 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश देते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. मौके पर पुपरी एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, डीएसपी अतनु दत्ता, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, जिला पार्षद नवल किशोर राउत, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, पूर्व प्रमुख सह पंसस ओमप्रकाश राय, डॉ मनोज कुमार अकेला, पंसस संतोष पासवान, पंसस आशीष रंजन, पूर्व प्रमुख ध्रुव नारायण मांझी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है