शिवहर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ बिहार विधानसभा 2025 चुनाव के मद्देनजर 22- शिवहर विधानसभा चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.जो 20 अक्टूबर तक चलेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया. डीएम ने चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि, जिला आईटी मैनेजर सब्य सांची रमण समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

