12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना ग्रामीण के असंतोषजनक प्रगति पर डीएम नाराज

समाहरणालय में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया.

डुमर. समाहरणालय में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विहित गुणवत्ता एवं तय मानकों के अनुरूप करना सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि जिला स्तरीय टीम के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली जाएगी. दोषपूर्ण क्रियान्वयन की स्थिति में संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी. –विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से करें. वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में जिले में आवास पूर्णता मात्र 12.5 फीसदी है, जिसमें रुन्नीसैदपुर का प्रतिशत 7.6 है, जबकि रीगा का उपलब्धि 7.79 है. इस प्रगति पर डीएम नाराजगी प्रकट करते हुए ग्रामीण विकास के अधिकारियों की निर्देश दिया कि तय मानकों के अनुरूप कार्य में तेजी लाएं. वहीं जिला जल स्वच्छता समिति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न पैरामीटर में बेलसंड प्रखंड सबसे पीछे है, जबकि मेजरगंज, परिहार व रुन्नीसैदपुर की स्थिति सबसे अच्छी है. वहीं मनरेगा के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 62 लाख के विरुद्ध उपलब्धि 39 लाख है. –लंबित राशन कार्ड को शीघ्र निष्पादन का निर्देश विभिन्न विभागों की योजनाओं को लेकर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर डीएम ने सभी सीओ को आवश्यक निर्देश दिया. वही लंबित राशन कार्ड की संख्या अधिक रहने को लेकर डीएम द्वारा नाराजगी प्रकट की गई व जिला आपूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि कार्य प्रणाली में सुधार लाएं एवं इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी मार्केटिंग अफसर के साथ नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करें. –पेयजल को लेकर लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश जिले के सभी प्रखंडों में पेयजल की उपलब्धता को लेकर डीएम ने पीएचईडी को निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में पूरी गंभीरता बनाए रखेंगे व अपने-अपने अधीनस्थ कर्मियों व अभियंताओं से स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे. वही डीएम ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए विभिन्न विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीडीसी संदीप कुमार व अपर समाहर्ता संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel