14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा धाम में आज से शुरू होगी दिव्य श्रीराम कथा

जानकी महानवमी के उपलक्ष्य में आज से मां जानकी प्राकट्य भूमि, पुनौरा धाम स्थित सीता प्रेक्षागृह कथा भवन में तुलसीपीठाधीश्वर रामानंदाचार्य जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से नौ दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ हो रहा है.

सीतामढ़ी. जानकी महानवमी के उपलक्ष्य में आज से मां जानकी प्राकट्य भूमि, पुनौरा धाम स्थित सीता प्रेक्षागृह कथा भवन में तुलसीपीठाधीश्वर रामानंदाचार्य जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से नौ दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ हो रहा है. मुख्य यजमान जानकी नंदन पांडेय समेत आयोजन समिति के अन्य लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कथा व श्री रामचरितमानस नवाह यज्ञ की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जगत गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज और उनके साथ विभिन्न राज्यों से आने वाले उनके पर्रिकरों के भोजन और आवासन की व्यवस्था मिथिला राघव परिवार तथा सीता रसोई के माध्यम से कर ली गयी है. कथा के मुख्य यजमान जानकी नंदन पांडेय व प्रमुख सहयोगी रघुनाथ तिवारी व्यवस्था की कमान संभाल चुके हैं. जगद्गुरू श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज और उनके सहयोगियों के लिए मंदिर के सामाने वाले श्री नारायण विवाह भवन में कमरे आरक्षित करा लिये गये हैं. वहीं, उनके परिकरों के लिए यात्री निवास और भोजन प्रसाद की व्यवस्था व विश्राम के लिए पर्यटन भवन को निर्धारित किया गया है. झारखंड से व्यास मिथिला शर्मा के नेतृत्व में आने वाले मानस नवाह मंडली के विश्राम की व्यवस्था रीगा मिल व्दारा निर्मित अतिथि भवन में की गयी है. सीता प्रेक्षागृह की बेहतर साफ-सफाइ और कथा मंच सजाने का काम युध्द स्तर पर चल रहा है. गुरुवार को प्रातः 9.00 बजे से श्रीराम-जानकी मंदिर के अंदर श्री रामचरितमानस का नवाह परायण पाठ वैदिक रीति से षोडशोपचार पूजा के साथ प्रारंभ होगा. जानकारी देते हुए मुख्य यजमान जानकी नंदन पाण्डेय ने बताया कि मानस नवाह परायण के लिए व्यास मिथिला शर्मा की टोली पुनौराधाम पहुंच गयी है. जगतगुरु गुरुवार को प्रातः 10 बजे तक पहुंच जायेंगे. अल्प विश्राम के बाद संध्या 6.00 बजे से उनके श्रीमुख से श्रीराम कथा प्रारंभ हो जाएगा. कथा जानकी नवमी को संपन्न होगी. प्रतिप्रदा से प्रारंभ होकर अष्ठमी तक संध्या 6.00 से रात्री 9.00 बजे तक कथा होगी. उन्होंने संपूर्ण जिलेवासियों से जानकी प्राक्टय उत्सव पर आयोजित इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा का श्रवण कर जीवन को सफल बनाने की अपील की. बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में कथा संयोजक राम शंकर शास्त्री, राम छबिला चौधरी, घनुषधारी प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, शंकर कुमार, बाल्मीकि कुमार, साकेत कुमार, श्रीनिवास मिश्रा, सुधीर रंजन, श्रवण कुमार व मारुति नंदन पांडेय आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें