31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 जुलाई को होगी जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता

जिला भारोत्तोलन संघ की एक बैठक शहर के होटल में हुई, जिसमें भारोत्तोलन खेल के विकास पर विचार-विमर्श किया गया.

सीतामढ़ी. जिला भारोत्तोलन संघ की एक बैठक शहर के होटल में हुई, जिसमें भारोत्तोलन खेल के विकास पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को एमपी हाईस्कूल, डुमरा में जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को प्रो. राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया. समिति का सचिव सतीश कुमार को बनाया गया. अध्यक्ष कुमार ने प्रतियोगिता के संबंध में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी और इसे बेहतर ढंग से आयोजन पर विचार-विमर्श किया.

–खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय

अध्यक्ष कुमार ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता के दौरान भारोत्तोलन के राष्ट्रीय खिलाड़ी, राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने को इच्छुक प्रतिभागियों के लिए 10 जुलाई तक निबंधन अनिवार्य किया गया. भारोत्तोलन संघ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि संघ का गठन वर्ष 2008 में हुआ था. तब से हर वर्ष जिला स्तरीय प्रतियोगिता होती आ जाती रही है. अबतक दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मौका मिला हुआ है.

–जिला में सबसे अधिक प्रशिक्षण केंद्र

उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र सीतामढ़ी जिला में ही है. यही कारण है कि सुविधाओं का लाभ उठाकर जिले के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने लगे हैं. बैठक में आयोजन समिति के सदस्य प्रमोद नील, रितेश रमन सिंह, संजय कुमार गुप्ता, काजू मिश्रा, नवीन कुमार, संजय विररख, कोच अरविंद कुमार एवं दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel