सीतामढ़ी. सांसद देवेश चंद ठाकुर ने अपने डुमरा स्थित आवास पर बुधवार को दिव्यांग लोगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण अपने निजीकोष से किया. ट्राई साईकिल मिलने के बाद लाभान्वित लोगों के चेहरे खिल उठे. जदयू नेता विमल शुक्ला ने बताया कि सांसद श्री ठाकुर पिछले 22 वर्षों से सीतामढ़ी जिला के सभी दिव्यांगों के बीच हमेशा ट्राई साइकिल वितरण करते आ रहे हैं. सांसद ने कहा कि, असहाय लोगों का सहायता करना मेरा धर्म है और मैं बिना किसी भेदभाव को लगातार सेवा करते आ रहा हूं. आगे भी सेवा करता रहूंगा. एनडीए नेता विमल शुक्ला, देवेंद्र साह, मोहम्मद नौशाद, राहुल झा, आशुतोष कुशवाहा, अजय कुमार, शैलेश कुमार झा, अरुण कुमार गोप, आदित्य मिश्रा, कामिनी पटेल, मोहन साह, सुनील सिंह, अरुण कुमार झा व अरुण पाठक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है