बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दो हजार रुपये के लिए पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद जान लेने तक पहुंच गया. पत्नी ने केवल 2 हजार रुपए के लिए अपने पति की आंख में तेजाब डाल दिया. जिसके कारण पति की आंख की रोशनी चली गई. इतना ही नहीं महिला ने अपने पति की जमकर धुनाई भी की है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रीगा के पीएचसी में भर्ती कराया. जहां पीड़ित की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पत्नी ने दी इस घटना को अंजाम
इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलने पर जख्मी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है. यह मामला रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले 2000 रुपए को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी. इस मामले में पीड़ित के भाई ने बताया कि भाई नागेश्वर ने 10 साल पहले शाहबाजपुर गांव की रामदयाल शाह की बेटी पार्वती कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. दोनों के एक बेटा भी है. कुछ दिन पहले दो हजार रुपए के लिए दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद भाभी गुस्से में मायके चली गई थी.
पति को मायके बुलाकर आंख में डाल दिया तेजाब
पीड़ित के भाई ने बताया कि भाभी ने फोन कर अपने पति को मायके बुलाया था. जब नागेश्वर अपने सुसराल पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी ने अपने माता-पिता और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसने नागेश्वर की आंख में तेजाब डाल दिया. घटना के बाद नागेश्वर की आंख की रोशनी चली गई है. घटना के बाद लोगों में इसकी चर्चा तेजी से फैल गयी. इसी दौरान किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.