32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: युवा वर्ग का खेल से विमुख होना चिंता विषय : मुख्य अतिथि

राजबाग फुटबॉल क्लब, पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय राजबाग खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, बूट, सॉक्स एवं सिनगार्ड का वितरण किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुपरी. राजबाग फुटबॉल क्लब, पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय राजबाग खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, बूट, सॉक्स एवं सिनगार्ड का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि बिहार पैरामेडिकल संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की. बताया गया कि पूर्व में भी दो दर्जन फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच में उक्त सामग्री का वितरण किया गया था. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने कहा कि पुपरी क्षेत्र में फुटबॉल खेल का गौरवशाली इतिहास रहा है, परंतु आधुनिकता के चकाचौंध में युवाओं के मोबाइल व इंटरनेट की गिरफ्त में आ जाने के कारण युवा वर्ग खेलकूद एवं खेल मैदान से विमुख होते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है. युवा वर्ग को खेल के प्रति जागरू करने के उद्देश्य से इन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करते रहने की सलाह दी. मौके पर संस्था के संस्थापक अतुल कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद, दीपक कुमार, मुकेश कुमार सिंह, महंत कुमार, मनीष कुमार, शंभू चौरसिया, सोनू सिंह, राजबाग फुटबॉल क्लब के कप्तान नागेश्वर कुमार, नारायण ठाकुर, मो आफताब, राहुल कुमार, विश्वनाथ साह, विनोद कुमार, मो गुलजार मंसूरी समेत दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel