29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहसौल में घर से देसी कट्टा व दो चाकू बरामद, महिला गिरफ्तार

मेहसौल थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर बुधवार की रात नगर के कृष्णानगर वार्ड नंबर 24 में छापेमारी किया.

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर बुधवार की रात नगर के कृष्णानगर वार्ड नंबर 24 में छापेमारी किया. इस दौरान राम प्रसाद सिंह के घर से तलाशी में देसी कट्टा व दो रामपुरी चाकू बरामद किया गया. हालांकि गृहस्वामी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने मामले में पत्नी रानी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने साथी के साथ मिलकर आपसी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट कर रही थी. बात-बात में ही आरोपी महिला ने देसी कट्टा को निकाल कर हमला करने की कोशिश की, जिसे देखने के लिए घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना मेहसौल पुलिस को दी गयी. पुलिस की गाड़ी को देख महिला घर में ही हथियार छुपा दी. थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर हथियार व चाकू बरामद कर लिया. वहीं, इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel