15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची से योग्य व्यक्ति छुटना नहीं चाहिए : राजू यादव

बीएलए टू पार्टी कार्यकर्ताओं की दूसरी कतार है, जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जोड़ा गया है जो घर- घर जाकर दस्तावेज़ जमा कराने में सहयोग करेंगे.

बाजपट्टी. बीएलए टू पार्टी कार्यकर्ताओं की दूसरी कतार है, जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जोड़ा गया है जो घर- घर जाकर दस्तावेज़ जमा कराने में सहयोग करेंगे. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद व जदयू के वरीय नेता राजेश कुमार उर्फ राजू यादव ने बाजपट्टी विधानसभा स्तरीय बसहा में आयोजित बीएलए टू कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. ध्यान रखना है कि एक भी योग्य मतदाता छूटने न पाए. अयोग्य का समावेश रूकना चाहिए. नीतीश कुमार के शासनकाल में न्याय के साथ विकास जारी है और रहेगा. पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ की गई है. सूबे में 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. एक अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री किया गया है. आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों आशातीत विकास हुआ है. उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता की सराहना की. डॉ रंजू गीता आगे भी मंत्री बनेगी. जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा मुख्यमंत्री ने सत्ता परिवर्तन के साथ- साथ सामाजिक व्यवस्था को भी परिवर्तित किया है. डॉ गीता ने अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया. अध्यक्षता मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश दास ने की. कार्यक्रम को विधान पार्षद रेखा कुमारी, हरेंद्र पटेल समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर हरिद्वार पटेल, बोखड़ा प्रखंड अध्यक्ष कामोद कुमार, मो अरमान अली, मीडिया प्रभारी अजय कुमार, मुन्ना यादव, सदरे आलम, अशोक रजक, विश्वेश्वर राय व भरत मंडल समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel