14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: खेल विभाग के उप निदेशक ने जानकी स्टेडियम का किया निरीक्षण

खेल विभाग के टीम मंगलवार को उप निदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम का निरीक्षण किया.

डुमरा. खेल विभाग के टीम मंगलवार को उप निदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम का निरीक्षण किया. टीम ने प्रस्तावित निर्माण कार्य क्रिकेट मैदान के रख-रखाव, रेनगन, फ्लड लाइट ग्राउंड इक्यूपमेंट, प्लेयर ड्रेसिंग रूम सह विप पवेलियन, बाउंड्री फेंसिंग व साइट स्क्रीन के उपलब्धि के लिए विभाग के अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. बताया गया कि उक्त टीम सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के सुझाव पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी राजेंदर व खेल सचिव महेंद्र कुमार के निर्देश पर पहुंची हैं. सांसद की अनुशंसा पर ग्राउंड लेवलिंग, ग्रास डाफिंग व केंद्र विकेट के टॉप ड्रेसिंग कार्य का भी निरीक्षण किया. साथ ही जानकी स्टेडियम के दक्षिण दिशा में निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यामशाला के कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बिहार क्रिकेट संघ के जीएम एडमिन प्रो नीरज उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. वहीं, चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने खेल अधिकारी मो इस्लाम को सम्मानित किया. इस मौके पर सीइओ श्याम किशोर प्रसाद, विवेक मिश्रा, राजीव नंदन सिंह, मनोज कुमार, रागिनी कुमारी, रघुनंदन कुमार व अभियंता रोहित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel